Monday, January 7, 2019

10% आरक्षण सवर्णों को मिलेगा गरीब आदमी का होगा भला


1 comment:

  1. *संघर्ष व कड़े जज्बातों के धनी है पूर्व मेयर सoभूपेंद्र सिंह*

    *मेहनत से ना सिर्फ भाजपा में पूर्ण आस्था के साथ बनाई जगह, स्वयं दोबारा ना बन सके तो बेटी को बनाया मेयर*

    *पानीपत तेजबंधु संवाददाता/ उपमन्यु टुडे/ युवा ब्यूरो टीम*

    *मुझे आज भी याद है वह पल जो पूर्व मेयर सoभूपेंद्र सिंह जी के लिए भले ही कष्टकारी रहे हो लेकिन इस बात से कतई इंकार नहीं किया जा सकता कि उन्होंने अपने आप को साबित करने और भाजपा का सच्चा वर्कर साबित करने के लिए दुनिया भर से लोहा लिया! स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं में जगह बनाने के लिए उन्होंने कई बार स्वयं को विरोध का सामना करने के लिए बाध्य भी करना पड़ा, इतना ही नहीं जब वह पार्टी की बैठकों में जाते थे तो हुटिंग तक होती थी लेकिन संयम और जज्बे के साथ सरदार भूपेंद्र सिंह लगातार लगभग 3 साल तक अपने आप को भाजपा का सच्चा सिपाही साबित करने में लगे रहे, कई बार पानीपत के विकास को लेकर चिंतित दिखाई दिए! कई जगह टूटी हुई सड़कों पर गड्ढे भरे, नगर निगम के आगे सचिवालय के आगे सीएम की फोटो लगाकर धरने पर बैठना नियति में था कि आज वह भाजपा मे स्थापित हुए! हालांकि पूर्व मेयर ने कांग्रेस, इनेलो का दामन भी जोरो से थांमा लेकिन विकास की बयार बहाने को उन्होंने भाजपा का दामन थांमा तो शुरुआती दौर में कई महीनों तक उन्हें काफी विरोध का सामना करना पड़ा इन्हीं दिनो जैसे उनका ग्राफ बढ़ रहा था,वे संघर्ष व कड़े जज्बातों के धनी साबित हुए और अपनी मेहनत से ना सिर्फ भाजपा में पूर्ण आस्था के साथ वरिष्ठ भाजपा नेताओं में जगह बनाई हालांकि वे स्वयं दोबारा मेयर ना बन सके लेकिन बेटी को मेयर बनाकर उन्होंने शहरवासियों में फिर से जगह बना ली, नव वर्ष 2019 पर औद्योगिक क्षेत्र में उद्योगपति विनोद धमीजा ने अपने पुराने मित्र कृष्ण पवार को बुलाकर लंच का इंतजाम किया और इस दौरान भाजपा के सारे कार्यकर्ता वह मेयर साहब अपनी मेयर बेटी को साथ लेकर कार्यक्रम में भाग लेने आए तो हमारे वरिष्ठतम साहित्य लेखक, हरियाणा और भारत सरकार विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर कार्यरत डॉक्टर नरेंद्र उपमन्यु ने चार बार पूर्व मेयर को इस जीत का श्रेय देते हुए उन्हें उनके संघर्ष के लिए बार-बार बधाई दी और मेयर को शुभकामनाएं देते हुए पूर्व मेयर एवं पिता सरदार भूपेंद्र सिंह के सपनों का शहर बनाने के लिए पानीपत की लटकी हुई योजनाओं और पूर्व के किए वायदे अनुसार हाली पार्क का उद्घाटन 26 अगस्त 2019 को करके शहर के लोगों को बड़ी राहत और तोहफा प्रदान किया जाए, साथ ही साथ पानीपत के सुलभ शौचालय में उचित पेयजल की व्यवस्था, टूटी सड़कों को रिपेयर करना, पानीपत की ऐतिहासिक धरोहर को शहर के लोगों के बीच लाना आदि पर उन्होंने व उनकी बेटी ने सहमति जताई!*

    ReplyDelete