Monday, January 7, 2019

डॉक्टर नरेंद्र उपमन्यु के दिल में बसते हैं अटल जी

चंडीगढ़, 24 दिसंबर- हरियाणा उर्दू अकादमी द्वारा एक बार फिर से पूर्व प्रधानमंत्री एवं प्रख्यात राष्ट्रीय कवि स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी को(जन्म जयंती)उनको श्रद्घांजलि देने के लिए चण्डीगढ़ के सैक्टर-19 स्थित पुरानी पी.डब्ल्यू.डी. बिल्डिंग संवाद कार्यालय में 27 दिसम्बर को बाद दोपहर तीन बजे में रू-ब-रू कार्यक्रम का आयोजन करवाया जाएगा जिसमें उर्दू साहित्य के जाने माने शायर अपनी प्रस्तुति देंगे। इससे पहले गत माह अटल बिहारी वाजपेई साहब की मृत्यु से ठीक 1 माह बाद 16 सितंबर 2018 को पानीपत के आर्य कॉलेज में  ऑफिस सिंगला सभागार में डायरेक्टर एवं प्रिंसिपल एग्जीक्यूटिव ऑफिसर डॉo नरेंद्र कुमार उपमन्यु के नेतृत्व में  हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की रहनुमाई में एक शाम अटल के नाम कार्यक्रम के नाम से राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित किया गया था, जिसमें राष्ट्रीय स्तर के शायरों और कवियों ने प्रस्तुति देकर समा बांधा और मुख्यमंत्री जी अपनी सरकार के कई मंत्रियों और विधायकों सहित करीब 3 घंटे कार्यक्रम में रहे! इसी की निरंतरता में  अटल जी की स्मृतियों को आगे लाने की दिशा में हरियाणा उर्दू अकादमी के उपाध्यक्ष ने यह जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा सूचना, जन सम्पर्क एवं भाषा विभाग के प्रधान सचिव श्री राजेश खुल्लर मुख्य अतिथि को आमंत्रित किया गया है जबकि महानिदेशक श्री समीर पाल सरो विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार श्री खुल्लर इस बार भी अन्य कई जगह के कार्यक्रम की व्यस्तता के चलते नहीं आ पाएंगे! कार्यक्रम में उर्दू काउंसिल कमेटी भारत सरकार के वाइस चेयरमैन एवं अंजुमन तरक्की उर्दू हिंद हरियाणा के चेयरमैन डॉक्टर नरेंद्र कुमार उपमन्यु,केन्द्रीय साहित्य अकादमी के उर्दू भाषा सलाहकार समिति के अध्यक्ष जनाब शीन खाफ निजाम, माधव कौशिक, डॉ० कुमार पानीपती, डॉ० के.के. ऋषि, महेन्द्र प्रताप चांद, सुल्तान अंजुम, जैसी उर्दू साहित्यकार अपनी-अपनी प्रस्तुति देकर स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्घाजंलि देंगे। उन्होंने बताया कि समारोह में उर्दू साहित्यकारों के अलावा ट्राइसिटी के अन्य साहित्यकार भी उपस्थित रहेंगे।

No comments:

Post a Comment